सुंदरकांड का अध्ध्यन और महिलाये


 क्या रामायण के सुंदरकांड का अध्ययन महिलाये भी कर सकती है ?

hanumanji and ramayan

सुंदरकांड में हनुमानजी की प्रधानता है l इसीलिए लोगों का कहना है की हनुमानजी ब्रह्मचारी है अतः महिलाओं को रामायण के सुंदरकांड का अध्ययन नहीं करना चाहिए l लेकिन जब हनुमानजी अपनी माता अंजना के सामने होते है तो बल गोपाल के रूप में होते है और जब सीताजी के साथ होते है तो माता सीता उन्हें आशीर्वाद देती है l




रामचरित में हनुमान के पराक्रम का वर्णन है इसिलए पठन में कोई आपत्ति नहीं है l हनुमानजी का यशोगान करने में कोई आपत्ति नहीं है l


इस कारण महिलाये भी हनुमान के सुंदरकांड का अध्ययन कर सकती है l


 धन्यवाद 

Comments