स्वामी रामतीर्थ जी का जीवन परिचय (biography of swami ram tirth in hindi)

स्वामी रामतीर्थ दशनामी सम्प्रदाय के सन्यासी थे । इनके बचपन का नाम "तीर्थराम" था । द्वारिकापीठ के शंकराचार्य जी से सन्यांस की दीक्षा ली । स्वामी जी ने मात्र 32 वर्ष की आयु मे नश्वर शरीर को छोड़ दिया । वे एक महान समाज सुधारक , ओजस्वी वक्ता एव एक श्रेष्ठ लेखक थे । इनके जीवन मे स्वामी विवेकानंद का विशेष प्रभाव पडा़ । इन्होने भी स्वामी विवेकानंद की तरह युरोपीय देशो मे भारतीय दर्शन व भारतीय संस्कृति का प्रसार - प्रचार किया ।

प्रारंभिक जीवन → 

 महान संत राम तीर्थ जी का जन्म 1873 मे पंजाब के गुंजरावाला क्षेत्र मे हुआ । आपके पिता का नाम हिरानन्द गोस्वामी था । उनका जन्म एक धर्मनिष्ठ ब्राह्मण परिवार मे हुआ । 

इनका विद्यार्थी जीवन अनेक कष्टो मे बिता । इनकी माताजी का निधन बचपन मे ही हो गया था । स्वामीजी बचपन से ही कुशाग्र बुध्दी के थे । स्वामी जी बचपन से ही अन्य बालको से अलग थे जब अन्य बालक गुड्डा गुड्डी के खेल खेला करते थे तब स्वामी जी का समय चिन्तन-मनन: मे बितता था ।

स्वामी रामतीर्थ जी ने बहुत कष्टो को सहकर अपनी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा अपने गाँव मे ही की । स्वामी जी  का विवाह बाल्यकाल मे ही करवा दिया था । स्वामी जी उच्च शिक्षा के लिए लाहौर आ गये ।

सन् 1891 मे पंजाब विश्वविद्यालय मे  B.A परीक्षा मे प्रथम आये । इस प्रतिभा के कारण उन्हे 90 रूपये की मासिक छात्रवृति भी मिली । इसी दौरान इनको स्वामी विवेकानंद का प्रवचन व सानिध्य प्राप्त हुआ । स्वामी रामतीर्थ जी उस समय पंजाब की हिन्दु महासभा से जुड़े हुये थे । इन्होने धर्म सभाओ मे अपने ओजस्वी भाषणो से हर किसी को चोंकाया । 


स्वामी रामतीर्थ जी का मन बचपन से ही आध्यात्म की तरफ था । स्वामी जी को धर्म ग्रंथ पढने का बहुत शोक था । स्वामीजी के जीवन मे दो महात्माओ का विशेष प्रभाव पड़ा।  

1. स्वामी विवेकानन्द 
2. द्वारिकापीठ के शंकराचार्य

स्वामी रामतीर्थजी का संन्यास →


 1901 मे प्रोफेसर तीर्थराम हिमालय के धार्मिक स्थलो का भ्रमण करने के लिए निकल गये । अलकनन्दा व भागीरथी के पवित्र संगम पर पहुचकर उन्होने पैदल मार्ग से गंगोत्री जाने का मन बनाया । टिहरी पहुचकर वे शाल्माली वृक्ष के नीचे ठहर गये । मध्यरात्रि मे प्रो. तीर्थराम का आत्मसाक्षात्कार हुआ । उन्होने अपने आप को ईश्वरीय कार्य के लिए समर्पित किया उन्होने द्वारिकापीठ के शंकराचार्य जी की आज्ञानुसार केश व मुछ का त्याग कर संन्यास ग्रहण किया और वहा से अपनी पत्नी व मित्रो को वापस लौटा दिया ।

वेदान्त का प्रचार →

 स्वामी रामतीर्थ सभी संसारिक बन्धनो से मुक्त होकर एक संन्यासी के रुप मे घोर तपस्या की । उसी समय उनकी मुलाकात टिहरी नरेश किर्तिशाह से हुई । किर्तिशाह पहले घोर अनास्तिक थे । लेकिन स्वामीजी के सम्पर्क मे आने से पुर्ण आस्तिक व ईश्वरवादी हो गये ।  टिहरी ने नरेश ने ही स्वामीजी के जापान जाने की व्यवस्था की । उन्होने जापान मे हो रहे विश्वधर्म सम्मेलन मे अपनी ओजस्वी आवाज से हर किसी को मंत्रमुग्ध किया । जापान के  बाद वे अमेरिका व मिस्र भी गये । वहा उन्होने भारतीय संस्कृति से लोगो को परिचित करवाया विदेश यात्रा के बाद उन्होने भारत के सभी धार्मिक स्थलो का भ्रमण किया और अपने प्रवचनो से सबको चोकाया ।


अंतिम समय →


स्वामी रामतीर्थ जी सभी यात्राओ के पश्चात पुन: टिहरी लौट आए और दिपावली के दिन उन्होने पवित्र गंगा मैया मे जल समाधि ले ली । 





आशा करता हु आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी 

                                -  बालयोगी
Read More Saint Biography

Comments

  1. Very informative.in the year 1901 did Swami Ram Teerth meditate in Dehradun, Uttrakhand for some time.l will be very thankful for the information

    ReplyDelete

Post a Comment