जीवन बदल देने वाले 10 महान विचार (10 thoughts of life changing)

मैं आज आपको 10 अनमोल विचार बताने वाला हुंं ।
ये शुध्द विचार आपको जीवन को परिवर्तन कर देने वाले विचार है ।


10 अनमोल विचार -


1. विद्या वह होती है जो नम्रता सिखाये ,
क्या उचित क्या अनुचित है उसका 
विश्लेषण करे और निति के मार्ग पर 
          चलना सिखाए

2. जो परिस्थितियो के अनुरूप स्वयं को 
   समायोजित करने मे असफल रहते है 
  वो जीवन मे सदैव ही असंतुष्ट रहते है ।

3.  इंसानो के जीवन मे कठिनाइयो की आवश्यकता है , क्योकी जीवन की सफलता का आनदं उठाने के लिए  ये बहुत ज़रूरी है ।

4.  जो व्यक्ति स्वयं को प्रकृति के अनुरूप नही ढाल पाता उसका अस्तित्व समाप्त हो जाता है ।

5.  मैदान मे हारा हुआ फिर भी जीत सकता है , परन्तु मन से हारा कभी नही जीत सकता , क्योकी आत्मविश्वास ही आपकी सर्वश्रेष्ठ पुँजी है 

6.  अपनी इच्छाओ को कम कर दीजिये , 
    तो ज्यादातर समस्याए स्वत: ही समाप्त हो  जाएगी ।


7.  गुस्सा करने के बदले रो लेना अच्छा है , 
     क्योंकी गुस्सा दुसरो को तकलीफ देता है
    जबकी  अाँसु चुपचाप आत्मा से बहकर 

               ह्रद्य़ को स्वच्छ करते है

8.  जिस व्यक्ति ने अपनी आदते बदल ली ,
    उसका कल बदल जाएगा , और जिसने नही बदली उसके साथ कल भी वही होगा जो आजतक होता आया है ।

9.  अगर आपकी खुशी इस बात पर निर्भर करती है की बाहरी दुनिया मे क्या हो रहा है , तो आप बाहरी हालातो के गुलाम है ।

10.   जीवन एक नैतिक और आत्मिक यात्रा है , अनुशासन के साथ किए गए अच्छे व्यवहार का परिणाम सदैव अच्छा ही होता है ।


आशा करता हुं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी । 

                                                                       - बालयोगी

Comments