रावण ने मरते वक्त लक्ष्मणजी को बताई थी 3 बाते ।
मै आपको इस पोस्ट मे बताने वाला हुं की रावण ने मरणासन्न पर लक्ष्मण को 3 ज्ञानपुर्ण बाते बताई थी ।
रावण जब मरणासन्न पर था । तब श्रीराम ने लक्ष्मण से कहा की दुनिया का महान पंडीत , महान राजनीतीज्ञ , महान ब्राह्मण इस दुनिया से विदा ले रहा है । तुम उसके पास जाओ और ज्ञान की बाते प्राप्त करो । तब श्री लक्ष्मण रावण के समीप जाकर खडे़ हो गये तब रावण ने उन्हे ये तीन बाते बताई ।
1. शुभ कार्य जितना जल्दी हो करना चाहिए व अशुभ कार्य को जितना टाल सकते हो टाल देना चाहिए । मै श्रीराम को पहचान नही सका और उनकी शरण मे जाने मे देरी कर दी इसी कारण मेरी यह दशा है ।
2. कभी अपने शत्रु को अपने से कम नही समझना चाहिए । मैने जिससे साधारण वानर समझा उसने मेरे पुरी लंका को जला कर राख कर दिया । जब मैने ब्रह्माजी से अमरता का वरदान मांगा तो मैने वानर और मनुष्य से सिवा मुझे कोई नही मारना चाहिए । यह मेरी सबसे बडी़ भुल थी ।
3. अपने जीवन के गुप्त राज को किसी और को नही बताना चाहिए । यहा भी मैने गलती कर दी । मेरा भाई विभीषण मेरी मृत्यु का राज जानता था । यही मेरे जीवन की सबसे बडी़ भुल थी ।
Comments
Post a Comment