आज हम जिस विषय पर बात करेगें वह एक शख्स से जुडा़ है जो एक सुनसान व निजर्न खण्डहरनुमा पहाडी़ पर अकेले रहते है । भगवान को पाने इच्छा बहुत दृढ है इनकी ।
130 फीट ऊंची पहाड़ी पर रहता है एक सन्यासी
25 सालो से इस सुनसान पहाडी़ पर रहता एक सन्यासी-
ज्रोजिया का 130 फीट ऊंचा कात्स की पहाडी़या सदीयो से सुनसान पडी़ थी।ये खंभेनुमा एक पहाड़ है । 1990 से मैक्जिम नामक क्रिश्चियन संत वहा पर अकेले रहते है । यहा पर किसी अकेले व्यक्ति के रहने की कल्पना भी नही की जा सकती लेकीन 63 साल मैक्जिम 25 वर्षो से यहा पर रह रहे है ।
मैक्जिम का मानना है की वे निर्जन स्थान मे रहकर ईश्वर के करीब पहुंच रहे है । ये क्रिश्चिन संत है । ये 1993 से इस सुनसान पहाड़ पर रह रहे है । ये सप्ताह मे सिर्फ दो बार ही नीचे उतरते है इनको नीचे उतरने मे 20 मिनट का समय लगता है । इनके भक्तजन इनके खाने पीने की व्यवस्था कर देते है । जरूरतमंद लोग इनके पास आकर प्रार्थना करते है ।
मैक्जिम बताते है की वे संत बनने से पहले क्रेन आप्रेटर का काम करते थे । युवा अवस्था मे वे शराब व ड्रग्स के आदि हो गये थे इस वजह से उनको कई एक जेल भी जाना पडा़ । इस घटना के बाद वे पुर्ण रूप से बदल गये ये आध्यात्मिक क्षेत्र मे आ गये और एक संत बन गये ।
इनका मानना है की वे इस पहाडी़ पर रहकर ही संसार की मोहमाया को त्यागा जा सकता है और इश्वर की तरफ जाने का मार्ग प्रशस्त हो सकता है । ये बताते है की इन्होने भारत के महान संतो और के बारे मे पढ रखा था उन्ही से उनको ये प्रेरणा मिली ।
Comments
Post a Comment